बेकाबू कंटेनर ट्रक, दीवाल तोड़ते हुए सड़क किनारे बने नाले में जा फंसा

0
113

गाजीपुर/जनपद के जमानियाँ तहसील क्षेत्र के ग्राम बडेसर स्थित एनएच 24 पर मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे एक बेकाबू कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही खाद्यान्न लदी पिकप, सड़क किनारे स्थित गुमटी व एक अधेड़ को घायल करते हुए, विद्युत पोल को निशाना बनाते हुए सवारी भरे टेम्पू को टक्कर मारा उसके बाद दिवाल को तोड़ते हुए सड़क किनारे बने नाले में जा फंसा। जिससे कई लोग घायल हो गये यह संयोग ही रहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। गुस्साएं ग्रामीणों ने एनएच 24 को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। क्षेत्राधिकारी के आश्वासन के बाद करीब 3:30 बजे जाम समाप्त हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 24 से जनपद की तरफ से आ रही बेकाबू ट्रक ग्राम हेतिमपुर के पास सामने से आ रही एक बस को रगड़ते हुए बड़ेसर ग्राम के समीप सामने से आ रही खाद्यान्न लदी पिकप को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पिकप सड़क पर ही पलट गई तथा सारा खाद्यान्न सड़क पर बिखर गया। तेज रफ्तार कंटेनर दाहिने साइड सड़क किनारे स्थित गुमटी को टक्कर मारकर पास बैठे बडेसर ग्राम निवासी 50 वर्षीय प्रेमचन्द्र को घायल कर विद्युत पोल को तोड़ते हुए सामने से आ रही सवारी भरे टेम्पू को टक्कर मारकर जितेन्द्र यादव के चहारदिवारी को तोड़ते हुए सड़क किनारे नाले में फंस कर रुक गई। जिससे टेम्पू में सवार सुनील यादव (32) निवासी नुवाव बिहार, कृष्णा शर्मा (18), शमशाद उर्फ राजू (38) वर्ष व एक अज्ञात घायल हो गया। सभी घायलों को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजवाकर, सड़क पर बिखरे खाद्यान्न के बोरों से सड़क को बैरेकेट कर करीब तीन बजे तक सड़क जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों का कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य, कोतवाली प्रभारी महेन्द्र सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता कर उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद करीब 3:30 बजे जाम समाप्त हुआ। घायल कंटेनर ट्रक चालक श्याम यादव (28) को पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवायी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कंटेनर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तथा सभी घायलों का इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In