नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू,राज्यपाल को CM योगी ने सौंपा इस्तीफ़ा

0
109

LUCKNOW :उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री (UP CM) योगी आदित्‍यनाथ ( Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) में राजभवन ( Raj Bhavan) पहुंचे और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया . सीएम योगी ने राजभवन पहुंचकर राज्‍यपाल को गुलदस्‍ता भेंट किया. इसके बाद राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम योगी को शाल भेंट कर उन्‍हें बधाई दी. इसके बाद सीएम योगी ने राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही नई सरकार बनने की कवायद शुरू हो गई है. राज्‍यपाल ने योगी आदित्‍यनाथ को अगले मुख्‍यमंत्री की शपथ तक कार्यवाहक सीएम बने रहने के लिए जिम्‍मदारी दी है बता दें उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार को एक बार फिर से विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत मिला है. भारतीय जनता पार्टी को राज्य की 403 विधानसभा सीटों में 255 पर जीत मिली और उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने 12 तथा निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. इस तरह भाजपा गठबंधन ने कुल 273 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत की लगातार दो बार सत्ता हासिल की है. भाजपा को 2017 में 39.67 प्रतिशत मत मिले थे. भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन को 2017 के मुकाबले इस बार 52 सीटों का नुकसान हुआ, लेकिन पार्टी ने अबकी 41.29 प्रतिशत मत हासिल कर अपना जनाधार बढ़ाया है. इस तरह भाजपा के मत प्रतिशत में 1.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

In