कुलपति और कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कुल 50 समितियों के संयोजकों से तैयारी के संबंध में वार्ता की

0
33

 

जौनपुर – वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह नौ नवंबर 2023 को आयोजित होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह कमेटी की तैयारी समीक्षा बैठक शनिवार को कुलपति सभागार में हुई। कुलपति और कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कुल 50 समितियों के संयोजकों से तैयारी के संबंध में वार्ता की। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगीं। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि जल पुरुष और मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेंद्र सिंह होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होगी।
कुलपति ने कहा कि सभी संयोजक अपनी टीम के साथ सक्रिय रूप से काम में लग जाए। उन्होंने कहा कि राजभवन के निर्देश पर दीक्षांत से पूर्व व्याख्यानमाला और प्रतियोगिता, वाद-विवाद समेत कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही राजभवन से निर्देशित 28 बिंदुओं की गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए सभी को सुझाव दिया गया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी उमाशंकर, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, उप कुलसचिव अमृतलाल, प्रो वंदना राय, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो.अविनाश पाथर्डीकर, प्रो रजनीश भास्कर, प्रो देवराज सिंह, प्रो. संदीप सिंह, प्रो मुराद अली, प्रो.सौरभ पाल, डॉ मनोज मिश्र, डॉ राजकुमार, डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डॉ. संतोष कुमार, पूर्व एनएसएस समन्वयक डा. राकेश यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, अजीत सिंह, बबीता सिंह, एमएम भट्ट, डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, संतोष कुमार मौर्य, डॉ प्रमोद कुमार कौशिक, कपिल कुमार त्यागी आदि लोग उपस्थित थे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 5 =