प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द भियांव में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

0
85

जलालपुर /अंबेडकर नगर :- प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द भियांव अंबेडकर नगर के बच्चों ने सोमवार को स्कूल प्रवेश के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की। स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता रैली को ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।छात्र-छात्राओं ने नवीन सत्र में सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए नामांकन के लिए रैली में हाथ में नारे और आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे,और सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर मिर्जापुर,महंगीपुर,नत्थूपुर सहित कई इलाकों में भ्रमण किया।रैली में मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई।रैली में मौजूद लोगों ने कहा कि मतदाता अपने बहुमूल वोट के महत्व को समझें।भ्रमण के बाद रैली वापस विद्यालय परिसर पहुंची जहां गोष्ठी का आयोजन हुआ।रैली में छात्रों संग चल रहे शिक्षकों ने भी दुकानों व चौराहे पर मिलने वाले लोगो से स्कूल में छात्र नामांकन व मताधिकार का प्रयोग जरूर करने को कहा।ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है।प्रधानाध्यापक अरशद कमाल ने कहा कि लोकतंत्र में मनपसंद सरकार चुनने के लिए प्रत्येक नागरिक को पांच वर्ष में यह अवसर मिलता है इसलिए आगामी 25 मई को निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र की नींव रखने में योगदान दें।कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक जफर अब्बास ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। रैली में शिक्षक संकुल कुमार अमरेंद्र,अशोक चौधरी, हसन इमाम, वसीम हैदर, सहायक अध्यापक जफर अब्बास सहायक अध्यापिका सपना कुमारी, शिक्षामित्र प्रतिमा सिंह, प्रियंका मौर्या, रामावती, रामप्रीत, लाल बहादुर, रामचंद्र गुप्ता, गुरु प्रसाद, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बृजबाला, अनीता, विमला, नर्मदा, गीता सहित शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve + six =