मेडिकल कॉलेज में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

0
22

 

करंजाकला/जौनपुर

उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के आयोजन के साथ साथ प्राचार्य ने लोगों को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य दिवस के महत्व के बारे में लोगों को बताया।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर शिवकुमार ने बताया कि बढ़ती हुई मानसिक बीमारियों के बारे में उपस्थित मेडिकल छात्रों कर्मचारियों और मरीजों को जागरूक करना होगा तथा उन्होंने कहा की समस्या अत्यधिक तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है यदि उन्हें महसूस होता है कि वह अस्वस्थ है तो वह तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ए ए जाफरी ने विभिन्न मानसिक बीमारियों के बारे में बताया तथा उसके बचाव के बारे में भी लोगों को संबोधित किया।मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद वर्मा ने विस्तार पूर्वक मानसिक रोग के कारण लक्षण एवं उसके निवारण के बारे में चर्चा किया बताएं कि तनाव,चिंता,अकेलापन,शारीरिक बीमारियां,पारिवारिक समस्याएं मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने के लिए मुख्य कारण होते हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल मेंटल हेल्थ सर्वे के मुताबिक वर्तमान में 10.3 जनसंख्या किसी ने किसी मानसिक बीमारी से ग्रसित है लोगों में नशा सेवन और आत्महत्या की समस्या बढ़ती जा रही है। इस मौके पर डॉ राजश्री यादव विभागअध्यक्ष, ईएनटी ,डॉक्टर चंद्रभान चंद्र,डॉ जितेंद्र कुमार ,डॉक्टर आंचल सिंह,डॉक्टर हमजा समस्त कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं मरीज उपलब्ध रहे।

In