आजमगढ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव मे बीती रात दो भैंस चोरी

0
47

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्रामसभा फतनपुर के प्रदीप पुत्र छोटेलाल की दो भैंसे रात मे चोरो ने पीकप पर लादकर उठा ले गये मिली जानकारी के अनुसार रोज के भाती कल शाम को प्रदीप के परिवार भैंस को चारा खिलाकर खुटे से बांध दिया और रात में चोर खूटे बाधी से भैंस को चुरा ले गए, रात मे जब लोगो की नीद खुली तो देखे की दोनो भैस गायब है अगल बगल खोजबीन करने के बाद जब भैंसे नही मिली तो डायल 112 पर फोन करके पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दिया और पूलिस छानबीन करके वापस चली गयी दोनो भैसो की किमत लगभग 140000 रूपये आकी गयी

In