दो पक्षों में हुई मारपीट, समुदाय स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर

0
65

चन्दौली जनपद के नौगढ़ मार्केट में दो पक्षों में हुई मारपीट। दोनों पक्ष हुआ घायल। प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में होने के बाद अमरनाथ की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति सहित पुलिस बल। अभी तक एक की हालत गंभीर हरिदास और अमरनाथ निवासी नौगढ़ के बीच मुर्गा को लेकर चाय की दुकान पर तू तू मैं मैं हो रहा था कि हरिदास के द्वारा अमरनाथ के मुर्गे को मार देने से बढ़ते विवाद को देखकर दुकानदार ने अपनी चाय की दुकान से उन्हें भेज दिया जैसे ही रोड की तरफ बढ़े अमरनाथ ने हरिदास को सिर पर जोर का वार किया। हरिदास का सिर फटने से खून निकलता देख उसके पुत्र ने अमरनाथ को लकड़ी से सिर पर वार किया जिसके उपरांत अमरनाथ रोड पर गिर गए उसके बाद भी उसकी पिटाई कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत हालत गंभीर हो पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरनाथ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल कि रिपोर्ट

In