कादीपुर क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा नगर निकाय चुनाव से पहले ही गैंगस्टर को ठिकाने लगाने में जुटे

0
212

 

सुलतानपुर/कादीपुर
क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्रा के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे कठोर अभियान से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। जिससे अपराधी क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। सी ओ कादीपुर का कहना है कि
अपराधी या तो अपराध छोड़ दे या सुल्तानपुर जिला व प्रदेश को छोड़ दें अन्यथा कठोर कार्रवाई होती रहेगी ।
बताते चले कि कादीपुर सर्किल में अपराधियों का बोलबाला रहा है। चाहे लूट कांड करते समय गोली मारना हो या दहसत फैलाना हो। कादीपुर सर्किल हमेशा अव्वल रहा हैं, लेकिन कादीपुर में सी ओ शिवम मिश्रा के आने से अपराधियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए खुद कमान संभाल ली है। एक एक करके बदमाशों के पीछे पड़ गए हैं । जिससे अपराधियों में खलबली मच गई है। कादीपुर क्षेत्रा अधिकारी व जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी की संयुक्त कार्रवाई के नतीजे से दो बदमाश बीती रात दियरा के जंगल में मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए ।मुठभेड़ में बदमाश राहुल धूरिया व रमन सिंह को पुलिस की गोली लगी है। बताते चलें कि बीते सप्ताह सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा की सख्ती के चलते ही करौदी कला के हरिपुर में भी पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए आभूषण एवं अवैध हथियार भी बरामद किया था। फिलहाल सीओ शिवम मिश्रा की शक्ति इसी तरह रही तो आने वाले दिनों में अपराधी अपराध करना छोड़ देगे या क्षेत्र छोड़ने को मजबूर हो जाएगे। सी ओ शिवम मिश्रा की इस कार्यशैली की जनता में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है। अगर इस तरह से पुलिस प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया जाय तो प्रदेश और क्षेत्र में अपराध मुक्त और भयमुक्त वातावरण बना रहेगा।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In