गांव वालों ने लगाया प्रधान पर पक्षपात का आरोप

0
46

सुल्तानपुर /अखंड नगर विकास खंड में खानपुर पिलाई ग्राम सभा में बाढ़ से कई लोगों के मकान और गौशालायें गिर गई हैं। गांव वालों ने बताया कि प्रधान हम लोगों का कोई ध्यान नहीं देते । गांव में कुछ लोगों को कोई आवास नहीं मिला है ।राम सूरत, राम तीरथ पुत्र गण राम दौर का पूरा मकान गिर गया है। संपत पुत्र रामदीन का पूर्ण रूप से मकान गिर गया है ।नानकउ विश्वकर्मा पुत्र झिगई विश्वकर्मा का मकान 3 साल पहले गिर गया था किंतु अभी तक आवास नहीं मिला है ।यह छप्पर में रहने को मजबूर हैं। सुदामा धुरिया पत्नी पंचम धुरिया इनका मकान 2 वर्ष पहले की गया था अभी तक कोई सुविधा नहीं मिली है ।सुमन पत्नी लाल बहादुर मौर्य इनका मकान 2 वर्ष पहले गिर गया है कोई सहयोग नहीं किया गया। राम अंजोर गौड़ पुत्र मंगरु तथा शिव कुमार पुत्र महादेव का मकान तथा जय श्री पुत्र खियाली की गौशाला भी गिर गई है किन्तु अभी तक ना तो कोई कार्यवाही की गई
और ना ही संबंधित अधिकारियों को को सूचना दी गई ।लोगों ने बताया कि पात्र व्यक्तियों का नाम काटकर अपात्रों को सुविधाएं दी जाती हैं ताकि मोटी कमाई हो सके। जनता ने इसकी निष्पक्ष जांच करके उचित कार्यवाही करने की मांग तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In