चंदवक थाना पुलिस द्वारा गैंगरेप का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

0
128

पुलिस अधीक्षक जौनपुर  के कुशल निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डॉक्टर श्री संजय कुमार क्षेत्राधिकारी शुभम तो दी के निकट पर्यवेक्षण मैं तलाश वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 18,10,2021, को थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चंद्वक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा संख्या 230/21,धारा 376 डी425/506, भादंवि श 5/6पास्को एक्ट व ,3(२)(भी)व३,(२)५ ए व ३ (३)(ब) एससी एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त नौशाद शाह उर्फ लल्ला पुत्र छेदी शाह निवासी बिरीबारी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर काकरापार पेट्रोल पंप के पास से समय करीब समय दस बजकर बीस मिनट गिरफ्तार कर न्यायालय भेज कर कर अग्रेतर कार्यवाही कर रही है।
संवाददाता राजेश कुमार गुप्ता

In