आखिर कब मिलेगी चंदवक, बाजार को अतिक्रमण से मुक्ति

0
45

चंदवक बाजार 4 जिलों को आपस में जोड़ने का काम करता है, चंदवक चौराहे से गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी ,व, जौनपुर के लिए संसाधनों का आवागमन में बाधक बन रहे हैं यहां के अतिक्रमण कारी, रोड की पटरी पर बोर्ड,बैनर , रखअतिक्रमण किया जा चुका है ठेला खोमचा वाले भी बची जगह पर कव्जा कर लिए हैं, जिसके कारण गाड़ियों को खड़ा करना सड़क पर मजबूरी बन जाती है ,गाड़ी चालकों को , गाड़ी खड़ा होते ही घंटो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है ,यहां तक कि मोटरसाइकिल खड़ा करने के लिए पटरी पर भी जगह नहीं बचती है ,बहुत से मोटरसाइकिल सवार सड़क पर ही मोटरसाइकिल खड़ी कर अपने कार्य को संपन्न करने में मशगूल रहते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है, क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त बाजार की उपेक्षा की है,

In