बहुत दिनों के इंतजार के बाद अब लगभग बन कर के तैयार हुआ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज

0
162

सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर विकास खंड के बड़ौराख्वाजा पुर गांव में लगभग 2 सालों से बन रहे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का काफी समय से इंतजार के बाद अब लगभग बनकर तैयार हो चुका है।
यह कालेज सुलतानपुर जिले की बी. जे. पी. सांसद मेनका गांधी के अथक प्रयास से सुलतानपुर जिले के पूर्वांचल में स्थित विकास खंड अखंड नगर में लगभग 22 करोड़ की लागत से बन रहा है। इस क्षेत्र में टेक्निकल एजुकेशन के क्षेत्र में एक नई दिशा देने का सूत्रपात किया है। जिसका श्रेय सांसद मेनका गांधी को जाता है। ऐसा लग रहा है कि आने वाले अगले सत्र में इस कालेज का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा सकता है । जिससे टेक्निकल एजुकेशन प्राप्त करने के लिए उत्सुक छात्र छात्राओं का पॉलिटेक्निक में प्रवेश होने की संभावना लग रही है । तथा यहां से पास होकर के बच्चे अपना कैरियर सुनिश्चित कर पाएं।

के मास न्यूज रिपोर्टर
वी के अग्निहोत्री

In