5 अगस्त को केंद्र सरकार ने मनाया अन्न महोत्सव

0
302

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को प्रधान मंत्री गरीब गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश की गरीब जनता को नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत अखंड नगर विकास खण्ड के समस्त ग्राम पंचायतों के राशन की दुकानों पर अंत्योदय कार्ड धरको एवम पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलों की दर से सभी लोगों को मुफ्त राशन वितरण किया गया। जैसे बनगवांडीह, हरपुर, , कराई, के ग्राम सभाओं में राशन का वितरण किया गया, कहीं पर ग्राम प्रधान कहीं पर नोडल अधिकारी और कहीं पर सिर्फ कोटेदार ने ही वितरण का कार्य किया । कहीं कहीं कोविड 19 की प्रोटोकाल एवं शोसल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया सवाल यह है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? बेलवाई माधोपुर के कोटेदार ने फोन करके बताया की वहां पर सिर्फ अंत्योदय कार्ड का ही राशन आया है पात्र गृहस्थी वालों को राशन नहीं मिलेगा और वहां पर पात्र गृहस्थी वालों को निशुल्क राशन नहीं दिया गया। कहीं-कहीं पर पात्र गृहस्थी और अंत्योदय दोनों तरह के कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया किंतु कहीं-कहीं पर कोटेदारों ने अपनी मनमानी करते हुए राशन को जप्त करने का काम किया अगर पात्र गृहस्थी और अंत्योदय दोनों कार्ड पर राशन आया था तो पात्र गृहस्थी वालों को राशन क्यों नहीं दिया गया इसके जांच होनी चाहिए और वह राशन वितरण का कार्य होना चाहिए। अन्यथा उचित कार्रवाई होनी चाहिए

रिपोर्ट –संतोष कुमार केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In