आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा को साम्प्रदायिक पार्टी बताया

0
68

सुल्तानपुर 10अक्टूबर/कादीपुर विधानसभा में कादीपुर तहसील के जूनियर स्कूल के प्रांगण में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर संजय सिंह का बहुत ही जबरदस्त स्वागत किया गया स्वागत के लिए आप पार्टी के जिलाध्यक्ष सरिता देवी, मनोज कुमार, विनोद कुमार प्रजापति ,विनय कुमार विश्वकर्मा, कुंवर बहादुर सिंह ,रामसहाय पांडे, दिनेश कुमार विश्वकर्मा ,अरविंद कुमार ,अजय पाल, शीतला प्रसाद मौर्य, अजय कुमार मिश्र आदि के द्वारा पुष्पगुच्छ तथा माला के द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी में उमाशंकर के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा भेंट करके माननीय संजय सिंह का स्वागत किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए डॉ संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए भाजपा को हिंदू मुसलमान करने वाली सांप्रदायिक पार्टी करार दिया। डॉक्टर संजय सिंह ने दिल्ली में आप आदमी पार्टी की। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए दिल्ली की तर्ज पर यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली-पानी , महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा करने की सुविधा देने का ऐलान किया। अपने संबोधन में संजय सिंह ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा आम आदमी पार्टी की सरकार एक ऐसी सरकार है जो दिल्ली के सरकारी विद्यालय में भारतीय संविधान पढ़ाने का काम कर रही है। अपने वोट बैंक के बारे में बताते हुए संजय सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा, अच्छी सड़कें, बिजली, पानी की सुविधा चाहने वाले हमारा वोट बैंक हैं ।उन्होंने बताया कि हम इस देश में लोकतंत्र की बहाली चाहते हैं । लखीमपुर-खीरी मामले में बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार अपना तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों की हत्या करवाने और आरोपी को गिरफ्तार होने से बचाने का काम कर रही है । भाजपा पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा यूपी की सरकार जनता को जाति धर्म और मजहब की लकड़ी सुंघा करके आपस में लड़ाने का काम कर रही है ऐसी संप्रदायिक ताकतों से जनता को सावधान रहने की जरूरत है और एक ऐसी सरकार बनाने की जरूरत है जहां पर सबको न्याय सम्मान और सुविधा मिल सके। इस विशाल जनसभा में कादीपुर विधानसभा के प्रत्याशी एवं प्रभारी एडवोकेट सुरेश चंद्र, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ संदीप शुक्ला, संयोजक प्रदेश कार्यकारिणी के साथ रमेश तिवारी ,प्रदेश सचिव मोहम्मद अख्तर, वंशराज दुबे, रमाशंकर गौतम, विजय राज गौतम, राम सूरत, नीलम यादव, सुंदरी ,मनीषा पांडे ,सरिता देवी ,रामसहाय दुबे ,सूरज वर्मा, शीतला प्रसाद मौर्य, राम प्रसाद कनौजिया, समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डॉक्टर संजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का दावा किया और सुल्तानपुर में 2लाख सदस्य बनाने की भी जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि हम सुल्तानपुर में 2लाख सदस्य बना चुके हैं और आगे बनाना बाकी है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In