यूपी बोर्ड मानक पूर्ण होने पर भी परीक्षा केंद्र बनाने से किया इन्कार

0
171

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के त्रिभुवन सिंह इंटर कालेज हांसापुर पाण्डे बाबा सुल्तानपुर विद्यालय कोड 1324 एवं जनपद कोड 61 है। जिसमें विगत वर्ष 2022 में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया था और सकुशल ढंग से समस्त परीक्षाएं कराई गई थी। जोकि विद्यालय प्रबंधन से कोई कमी नहीं पाई गई। इसके बावजूद भी मानक को ताख पर रखते हुए इस विद्यालय को परीक्षा केंद्र नही बनाया गया। और जबकि बालिकाओं का परीक्षा केंद्र उनके निजी विद्यालय से लगभग 9 किलोमीटर दूर बनाया गया है। दूरी अधिक होने के कारण बालिकाओं को तथा उनके अभिभावकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने बालिकाओं के लिए उनके नजदीकी या उन्हीं विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाने का निर्देश दिया है। जिससे बच्चे को उनकी परीक्षा सकुशल संपन्न हो ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर जब विभागीय मानक पूरा हैं। जिसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने इसकी जानकारी दी। इस स्थिति में फिर विद्यालय केंद्र क्यों निरस्त किया गया इसका शिक्षा विभाग पुष्टि करें ।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर सुलतानपुर

In