भारी बारिश होने से हुआ जल भराव, ग्रामीणों ने किया नाले की जलकुंभी की सफाई

0
349

सुलतानपुर/अखंडनगर

विकास खंड अखंड नगर क्षेत्र भारी बारिश होने से क्षेत्र में जलभराव हो गया । कहीं कहीं किसानों के फसल के ऊपर जल भराव हो गया। जिसे ग्राम सभा बनगवाडीह से होकर गुजरने वाला नाला फरीदपुर दसऊ पुर ,महमूद नगर, लोरपुर बनगवांडीह से गुजरने वाले नाले में अधिक मात्रा मे जलकुंभी हो जाने से बरसात का पानी निकलने में काफी दिक्कत हो रही थी अधिक वर्षा होने के कारण इस नाले के पास पड़ोस के स्थित गांव का जल निकासी नहीं हो पा रही था। नाले में अधिक मात्रा में जलकुंभी होने के कारण जल निकासी नहीं हो पा रहा था । इस बात को संज्ञान में लेकर ग्रामीणों ने नाले में स्थित जलकुंभी को निकालने का प्रयास किया यह जलकुंभी इस नाले में लगभग 800 मीटर की दूरी में अधिक मात्रा में जलकुंभी थी। अधिक जलकुंभी होने के कारण जल निकासी होने में दिक्कत हो रही थी जिसके कारण वर्षा का पानी नहीं निकल पा रहा था ग्रामीणों ने मिलकर इस नाले में स्थित जलकुंभी को निकालने का कार्य किया जिससे नाले में जो पानी अवरुद्ध हो रहा था वह अधिक तीव्र गति से निकलना प्रारंभ हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह से पानी निकलता रहेगा तो आज शाम तक लगभग क्षेत्र में जमा पानी कम हो सकता है।
के मास न्यूज सुलतानपुर
रिपोर्ट क्राइम ब्यूरो सुलतानपुर

In