शिक्षा क्षेत्र भियांव में बिना मान्यता के चल रहे हैं विद्यालय सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को खोजे नहीं मिल रहे हैं बच्चे

0
550

अंबेडकर नगर

शिक्षा क्षेत्र भियांव में बैगर मान्यता प्राप्त विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे हैं जिसकी सुधि सम्बन्धित विभाग नही ले रहा है। शिक्षा क्षेत्र से जिला स्तर के अधिकारी सिर्फ अपने से छोटे कर्मचारियों अध्यापको को बीस परसेंट ऐडमिशन बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश देते रहें हैं। अध्यापक लोग घर घर जाकर बच्चों को विद्यालय में दाखिले के लिए खोज रहे है लेकिन बच्चे नहीं मिल पा रहे हैं। और मिले भी कैसे जब प्राईवेट स्कूल बिना मान्यता के अच्छी शिक्षा दे रहे हैं तो सरकारी स्कूलों की क्या जरूरत। सरकार कितनी भी योजना चला दे लेकिन कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला। केमास न्यूज़ टीम पड़ताल करने पहुंचीं तो कुछ लोगों द्वारा बताया बिना मान्यता के सरस्वती ज्ञान मंदिर भुजगी मे रेंट पर विद्यालय चल रहा है। मान्यता होने की पुष्टि खुले मन से अध्यापक नहीं कर पाए। जिसमे पढ़ रहे करीब डेढ़ सौ बच्चो का भविष्य अंधकार में होता नज़र आ रहा है। वहीं पर कुछ दूरी पर सरकारी विद्यालय सरखूपुर मे सिर्फ साठ बच्चे का एडमिशन होना बताया गया। सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पास के स्कूलों प्रा वि भूजगी, प्रा वि सरखू पुर, उच्च प्रा वि सरखू पुर के प्रधानाध्यापको ने खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय से शिकायत किए हैं। टेलीफोन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने कहा कि जांच कर अगर बिना मान्यता के चल रहें हैं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

In