दीपक जलाकर मनाया गया बाबा साहब डॉ ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती

0
351

शाहगंज /जौनपुर

तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा खरताबपुर में दीपक जलाकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती । भीम आर्मी तहसील संयोजक शाहगंज विजय बहादुर , तहसील सहसंयोजक राममूरत यादव , तहसील सहसंयोजक मन्नान अहमद , खुटहन ब्लॉक संयोजक रोहित यादव , खुटहन ब्लाक सहसंयोजक अंबिका मौर्य , खुटहन ब्लॉक सहसंयोजक रामराज गौतम , लक्ष्मीचंद अध्यापक , पप्पू ठेकेदार , मकराध्वज अध्यापक , सतीशचंद्र अध्यापक , दीपचंद अध्यापक , पृथ्वीराज मूलनिवासी , बसंतलाल राहुल कुमार , रामसिंगार , मनोज कुमार , रामफेर गौतम , सूरज कुमार , आदित्य कुमार , नूर मोहम्मद , बंधु यादव , रोहित कुमार , चंद्रेश कुमार , धरमवीर , शालू कुमार , अवनीश कुमार , लालू कुमार , रवि कुमार एवं ग्रामवासी के सभी बच्चों के द्वारा 22 प्रतिज्ञाओं को ग्रहण किया गया और दीपक जलाकर यह संकल्प लिया गया कि हम सभी का त्यौहार सिर्फ बाबा साहब की जयंती है , हमारे जितने भी महापुरुष है हम सभी भारत के जितने भी एससी एसटी ओबीसी के महापुरुष है हम उनको दिलों की गहराइयों से नमन करते हैं । हम सभी लोग किसी भी त्यौहार को नहीं मनाएंगे बल्कि 14 अप्रैल हमारा त्योहार होगा । गांव के सभी बच्चे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति स्थल से दीपक जलाकर हाथ में लेकर अपने घर की तरफ चल दिए और यहां संकल्प लिए की आज 14 अप्रैल का दिन हमारा उजाला का दिन है बाबा साहब ने 14 अप्रैल के दिन भारत में वह रोशनी का काम किए हैं कि जैसे सूरज निकलता है उजाला हो जाता है वैसे 14 अप्रैल के दिन हमारे भारत देश में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म लिए थे और भारत का संविधान लिख कर भारत को आजादी दिलाकर चले गए जो रोशनी भारत में जला कर गए हैं वह रोशनी हम लोग कभी बुझने नहीं देंगे ।

In