केमास न्यूज़ :शिक्षा क्षेत्र फूलपुर आजमगढ़ के अंतर्गत जगत इंटर कॉलेज गद्दोपुर द्वारा किया गया झंडारोहण जिसके मुख्य अतिथि चंद्रभूषण विश्वकर्मा व प्रधानाचार्य हरिलाल आर्य थे इस कार्यक्रम के दौरान इस विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाये तथा कुछ छात्राएं भी शामिल हुए जिनके नाम निम्नवत है अब्दुल कलाम, राजबहादुर विश्वकर्मा,अजीत विश्वकर्मा, अमित यादव, राजेश यादव, अनिल यादव, मंगलेश यादव, शिवकुमार, तजमुल निशा, जीशान फातिमा, गरिमा, सीमा, खुशबू ,सुरजीत विश्वकर्मा । सबसे अहम बात यह कि इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया
In