-
- आजमगढ आमना इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में हुआ आर्ट क्यूज कंपटीशन. फरिहा ग्रामीण धूलधूसरित क्षेत्र चकिया हुसैनाबाद में स्थापित आमना इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आर्ट
क्विज कंपटीशन. हुआ इस प्रतियोगिता में लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया .इस रंगारंग कार्यक्रम का संचालन उपस्थित जनसमूह व अभिभावक के सामने जरीन शेख निशा. जेनब बानो .शिव कुमार प्रजापति. इत्यादिशिक्षकों ने बहुत ही कुशलता पूर्वक किया. कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों में 24 बच्चों ने पोजीशन धारण किया है. जिसमें से क्रमशः प्रथम स्थान पर रंजीत प्रजापति. दूसरे स्थान पर आकाश यादव .और तीसरे स्थान पर मासूमा शेख रही .प्रधानाचार्य श्रीमती जैनब शेख के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम ने अपनी छटा बिखेर दी .समाजसेवी रईस अहमद द्वारा स्थान प्राप्त किए हुए बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया संस्था के फाउंडर मैनेजर मोहम्मद मोज्जम ने आए हुए अभिभावक गण का आभार व्यक्त किया .और बच्चों से कहा कि आप सभी अपनी प्रतिभा को इसी तरह बढ़ाते रहिए.
- आजमगढ आमना इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में हुआ आर्ट क्यूज कंपटीशन. फरिहा ग्रामीण धूलधूसरित क्षेत्र चकिया हुसैनाबाद में स्थापित आमना इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आर्ट
In