निज़ामाबाद में हुई 3 दिनों के भीतर दूसरी चोरी किसी का नही हुआ खुला
आजमगढ़ निज़ामाबाद में हौसला बुलंद चोरों ने कानून व्यवस्था की धज्जी उड़ाते हुए 3 दिनों के भीतर दूसरी घटना को अंजाम देते हुए की फिर 3 लाख की चोरी।सब मिलकर 4,50 लाख की चोरी के बाद भी अभी तक किसी भी चोरी का पर्दाफाश नही हो सका।निज़ामाबाद के हरि मधेसिया पुत्र गोवर्धन मधेसिया वार्ड नं06 के क़स्बा मुहल्ले में अपना मकान बनवा कर रहते है।इधर 3 महीने पहले वह अपने परिवार सहित फरीदाबाद किसी काम के लिए चले गए थे।इधर बीती रात चोरों ने उनके घर के मेन दरवाजे पर लगा ताला को तोड़कर चोर अंदर घुसकर कीमती जेवरातों को चुरा ले गए।घटना की जानकारी सुबह मोहल्ले वासियो ने फोन द्वारा हरि मधेसिया को दी गयी तो हरि मधेसिया ने अपने करीबी रिश्तेदार को निज़ामाबाद भेजे तो रिस्तेदार और पड़ोसियों द्वारा घर में घुसकर देखे तो हरि मधेसिया के 2 बहुओं का सारा जेवरात जो करीब 3 लाख का था चोर उठा ले गए।रिस्तेदारो द्वारा चोरी हुई की जानकारी लिखित थाने पर दी गई थाने से निज़ामाबाद की पुलिस मौका मुआयना करके आश्वासन का घूट पिलाकर चली गई।