बाबू केदारनाथ जन सेवा संस्थान द्वारा विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

0
167

आज दिनांक 311 2019 दिन रविवार को क्षेत्र के राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद के प्रांगण में बाबू केदारनाथ जन सेवा संस्थान द्वारा विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया इस दंगल का उद्देश्य खेल को आगे बढ़ाना तथा नव युवकों में जागरूकता पैदा करना होता है इस दंगल में आजमगढ़ बनारस बलिया छपरा जौनपुर तथा मऊ तथा गोंडा के लगभग डेढ़ सौ पहलवानों ने हिस्सा लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन कर नगद पुरस्कार जीता व्यवस्थापक अमरजीत यादव ने छपारा के छोटे लाल का चैलेंज स्वीकार करते हुए छोटे लाल को 2 मिनट 28 सेकंड में पराजित करते हुए आजमगढ़ का नाम रोशन किया तथा इस दंगल की सबसे बड़ी इनामी कुश्ती रामाशंकर यादव आजमगढ़ केसरी तथा महेश बनारस के बीच हुई इसकी पुरस्कार राशि ₹11000 थी इसी क्रम में गोविंद बोल रहा है बाबा तथा अनूप नंदिनी नगर शेषनाथ बस या राम मां तथा कमलेश चढ़ाई रमाकांत तथा धनंजय बलिया संजय बलिया तथा दयाराम चढ़ाई शिवा महाराज चढता सूरज निधि राहुल आर्य गुरु दत्तात्रेय ज्ञानचंद मनदीप यादव अतुल चकवारा गोविंदा अंशु सेंटर शिवम सुंदरम अभिनव आरा विशाल चौहान विपुल निधि शिशिर सेंटर तथा अरबाज खान पुर मुबारकपुर विशाल चकवारा अमन आ गया यह सब कुछ दिया सारे ₹4000 इनामी कुश्ती आ रही अन्य 70 जोड़ी कुश्तियां देर शाम तक चलती रही इस दंगल का उद्घाटन दुर्गा प्रसाद यादव पूर्व मंत्री ने फीता काटकर किया तथा दंगल का समापन मिर्जापुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव के द्वारा हुआ इस कार्यक्रम का संचालन अवधेश यादव तथा निर्णायक की भूमिका में अरविंद कुमार ने किया इस मौके पर आजमगढ़ स्टेडियम के उप जिलाधिकारी राज नारायण प्रसाद विश्वास यादव श्याम बिहारी सिंह यादव डॉक्टर शैलेंद्र दिल राम रामप्रवेश मिथिलेश विजय शंकर लालचंद विजय कुमार कमलेश हंसराज संतराज हिंगराज रामफेर अरविंद कुमार अंशदीप संतोष हंसराज तथा क्षेत्र के समस्त सम्मानित लोग उपस्थित रहे दंगल घर में देर शाम तक हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ रही कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर अमरजीत यादव ने सब का आभार प्रकट किया

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें