वाह रे पुलिस !! फरिहा क्षेत्र की जनता घंटो घंटो जाम से कराह रही ,फरिहा चौकी के सिपाही जानवर की गाड़ी तथा भूसे की गाड़ी के इंतजार में

0
102

आजमगढ .निजामाबादथाना क्षेत्र के फरिहा चौक सहित आसपास के लगभग 1 किलोमीटर के परिक्षेत्र में आए दिन दो से तीन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें कुछ घायल और कितने की मौत हो चुकी है और कितने अस्पतालों में मौत से जूझ रहे हैं कारण एक ही है कि निजामाबाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह का फरिहा बाजार में कम आना तथा फरिहा चौकी के सिपाहियों की मनमानी तरीके से ड्यूटी करना फरिहा चौक सहित आसपास के ढाबों पर रुकने वाली गाड़ियों के ड्राइवर रोडो पर मनमाने तरीके रोड पर चढ़ाकर गाड़ी खड़ी करते हैं हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है बाजार वासियों ने कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया कि बाजार सहित आसपास के ढाबे प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के आसपास जो गाड़ियां रोड पर खड़ी होती हैं उनके खिलाफ कार्यवाही किया जाए लेकिन पुलिस विभाग एकदम मौन पड़ा हुआ है फरिहा बाजार में पुलिस बूथ है सिपाही केवल जानवरों की गाड़ी तथा भूसे की गाड़ी का इंतजार करते हैं उनको केवल पैसे से मतलब है शाम के समय क्षेत्र की जनता जाम से कराहती रहती है लेकिन बूथ पर बैठे सिपाही आपस में गप्पे मारते दिखते रहते हैं बाजार के दयाराम बाल गोविंद यादव लालजीत राजकुमार सत्यदेव यादव दिनेश माली आदि लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए जल्द से जल्द जाम से निजात दिलाने की मांग की है |

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें