स्कार्पियो  रोवां बजार मे बाइक सवार को मारी टक्कर

0
66

आजमगढ़ से सरायमीर कि तरफ जा रही स्कार्पियो  रोवां बजार मे बाइक सवार को मारी टक्कर , टक्कर इतनी जोर दार थी कि स्कार्पियो के बम्फर मे फस गई पब्लिक के डर स्कार्पियो सवार बाइक को घसीटते हुए लगभग एक किलोमीटर दूर फरिहा पुलिस बूथ तक आया लेकिन पुलिस बूथ पर एक होमगार्ड के भरोसे होने के कारण पब्लिक ने काफी मस्सकत के बाद भाग रहे स्कार्पियो चालक को रोका इस दौरान भाग रहे उक्त चालक और पब्लिक के बीच नोक- झोक भी हुआ आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची और उक्त वाहन चालक को लेकर पुलिस चौकी चली गयीं स्कार्पियो चालक के गाड़ी मे दो महिला भी सवार थी छतिग्रस्त बाइक सुराई गांव थी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें