हमारे देश के 5 जज बधाई के पात्र है जिन्होंने इस जटिल मसले का इतना सम्मानजनक फैसला सुनाया (सेराज आजमी)

0
122

आजमगढ निज़ामाबाद भाजपा के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के गोरखपुरक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सेराज आजमी ने अयोध्या के फैसले पर कहा कि यह फैसला दोनों पक्षो को सुकून देने वाला है इसमें न कोई जीता न कोई हारा यह पूरे हिंदुस्तान की जीत है।इस फैसले ने राजनैतिक पार्टियों की नींद उड़ा दी है क्योकि इसी मसले पर सारी पार्टियां अपनी रोजी रोटी सेकती थी और अपनी दुकानें चलाती थी इस फैसले ने राजनैतिक पार्टियों की दुकानें बंद कर दी अब उनके पास कोई मुद्दा ही नही बचा है। क्योंकि जब तक फैसला नही आया था तब तक यह हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने का एक मुद्दा था अब वह मुद्दा ही ख़त्म हो गया। सेराज आजमी ने कहा कि हम देश की जनता को धन्यवाद देना चाहते है कि उन्होंने इस फैसले का सम्मान किया और देश में भाई चारगी और एक अखंड भारत का सपना साकार किया।सेराज आजमी ने कहा कि हमारे देश के 5 जज बधाई के पात्र है जिन्होंने इस जटिल मसले का इतना सम्मानजनक फैसला सुनाया। अब देश सिर्फ विकास के ही रास्ते पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय दामोदर दास नरेंद्र मोदी के अगुआई में आगे बढ़ेगा।जिसे भारत के प्रधानमंत्री एक सशक्त राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ा रहे है।अब देश से जातिवाद की राजनीति ख़त्म हो गयी है अब देश में सिर्फ विकास पर ही राजनीति होगी और देश को भारत के प्रधानमंत्री माननीय दामोदर दास नरेंद्र मोदी एक सशक्त भारत के निर्माण में जुट गए है।