आजमगढ़/अंबारी: डीजे या हृदयाघात की मशीन, दो राहगीरों की तबियत अचानक से खराब

0
55

 

देश में हृदय गति रुकने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शहरों को छोड़ अब ये बीमारी गांवों में भी अपना पैर पसार चुकी ही। हृदय आघात से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सरकार और एक्सपर्ट अपना अपना मत, गाइड लाइन लगातार देते चले आ रहे हैं। फैशन की मार इस बीमारी को और भी प्रोत्साहन देने में लगी है। सरकार भी अपनी तरफ से पूरा कोशिश कर रही है। लेकिन स्थानीय प्रशासन अपना कोरम पूरा कर सरकार की मंशा पर पानी फेर दे रहा है। आपको जानकर है हैरान होंगे की 60 डेसिबल से ज्यादा लाउड म्यूजिक हुआ तो ये बहुत ज्यादा हानिकारक हो सकता है. इससे हार्ट एरिदमिया या इसे इररेगुलर हार्ट बीट्स भी बोलते हैं, ये समस्या हो सकती है. इससे आपके दिल की धड़कन असमान्य और अनियमित हो जाती है। यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है। दिनांक 24/11/2023 को आजमगढ़ जिले के अंबारी रेलवे क्रॉसिंग के ठीक पास में अत्यधिक भयंकर रूप से डीजे बजाया जा रहा था। अचानक से दोपहिया वाहन पर बैठे दो लोगों की तबियत खराब हो गई। अंबारी चौकी का प्रशासन अंबारी क्षेत्र में एकदम से फेल दिख रहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 3 =