प्रधान पर डेढ़ करोड़ के घोटाले के आरोप की हुई जांच

0
362

सरपतहा /  जौनपुर

जौनपुर जिले  विकास खंड सुईथकला अंतर्गत ग्राम बूढ़पुर में ग्राम प्रधान के द्वारा हुआ डेढ़ करोड़ का घोटाला
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ग्राम प्रधान बूढ़पुर अपने ग्राम सभा के विकास हेतु तमाम सरकारी योजनाओं के द्वारा जैसे मनरेगा , तालाब का सुंदरीकरण और स्कूल की बाउंड्री , जल  पानी की टंकी और रोड निर्माण और नाली निर्माण हेतु फर्जी फोटो खिंचवा करके ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी दोनों ने मिलकर के गांव का विकास का पैसा डेढ़ करोड़ गमन
कर गए ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले एसडीएम के द्वारा गांव के समस्याओं का समाधान करने के लिए ग्रामीणों ने पत्र लिखा आज इस गुहार के अनुसार एसडीम ने डी एफ ओ की कमेटी जांच करने  पहुंची, ग्रामीणों का आरोप है कि डी एफ ओ भी निरपेक्ष जांच नहीं किया ग्रामीणों का कहना है कि डी एफ ओ प्रधान के द्वारा पैसा लिया है इसीलिए जैसा प्रधान कह रहा है इस प्रकार जांच कमेटी भी चल रही है ग्राम बुढूपुर में जल निगम के द्वारा पानी का टंकी भी लगाया गया है जब डीएसओ की टीम पानी के टंकी के पास पहुंची तो प्रधान का कहना था कि पानी को टंकी में चलने वाला मोटर ही जल गया है इस डीएसओ ने कहां की गांव वालों से 50-50 रुपया लेकर के रिपेयरिंग का काम किया जाए क्योंकि टंकी के पानी का लाभ ग्रामीण उठाते हैं इसीलिए 50 रुपए का य के ग्रामीण ही रिपेयरिंग कारण लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी बजट के द्वारा रिपेयरिंग कराया जाए जब इंडिया मारका नल का जांच हुआ तो ग्रामीणों ने कहा कि नल सिर्फ रिपेयरिंग हुआ है लेकिन डीएसओ साहब जबरदस्ती कह रहे थे कि नल का रिबोर हुआ है डीएसओ साहब को रिबोर और रिपेयरिंग में फर्क ही नजर नहीं आ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इस जांच के द्वारा हम लोग संतुष्ट नहीं है ।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + twelve =