स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां संक्रमित रोगों को दिया जा रहा है निमंत्रण

0
152

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

सरकार द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान जिसे संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए है लेकिन यह कुछ लोगों की गलतियों की वजह से स्वच्छता अभियान विफल होता नजर आ रहा है यह नजारा कटाई गांव के दलित बस्ती में जा रहे रोड व पासवान बस्ती में जा रहे रोड का है कहीं नाली बनी तो इतनी ऊंची की रोड का पानी रोड पर ही है पूर्व प्रधान द्वारा बनाई गई यह नाली अधिकारियों द्वारा भी पास कर दी गई अब यह नौबत है की रोड पर पानी जमता है और कचरे का एक ढेर बना हुआ है वही हाल पासवान बस्ती में भी है आरसीसी रोड पर पानी जमा होता है जिससे आने जाने में बहुत ही दिक्कत होती है लोगों को पानी के साथ-साथ कचरा अन्य प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है यह बीमारी का बहुत बड़ा स्रोत है इस रोड का निवारण किसी के द्वारा नहीं किया गया कटाई गांव की जनता कई बार पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के यहां इसकी शिकायत की लेकिन इसका कोई निवारण नहीं निकाल पाए नतीजा यह है किस रोड पर आने जाने वाले सभी लोगों को अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

In