अनियंत्रित वाहनों के टक्कर से रोज गौ माता का हो रही मौत,गौशाला योजना हुई लुप्त

0
188

ठेकमा ब्लॉक के ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक़ कुमार ने गहरी चिंतन व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से एवं खासकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है आपके द्वरा जो प्रत्येक ब्लॉकों में गौ आश्रम केंद्र बनी है उसे और हाईटेक व्यवस्था बनाने की कृपा करें। गौ सेवा, संरक्षण एवं इनके दुग्ध उत्पाद एवं मल-मूत्र से जैविक खाद, औषधि निर्माण, संबंधी विस्तृत रूप रेखा बनाकर और अत्यधिक कर्मचारी अधिकारी का विशेष नियुक्ति करें ताकि गौ माता सड़क पर न भटके गौ आश्रम में इनके अमृत समान दूध एवं इससे निर्मित दुग्ध उत्पाद तथा जैविक खाद से भारत तंदुरुस्त बने एवं पूरा भारत वासी परिप्लावित हो सके।

सरकार मानव विकास हेतु कल्याणकारी तमाम योजनाएं, परियोजनाए, मिशन चला रही है, तनिक सोंचिये इन गो वंश जो मईया के बाद सबसे ज्यादा दूध पिलाया है जिनके दूध से मिठाई रसगुल्ले पनीर घी दही माठा खोया मलाई छेना आदि कई प्रकार के स्वादिष्ट और सात्विक बल बुद्धि को ओजस्वी तेजस्वी बनाने वाला सम्पूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर अमृत व्यंजन प्राप्त हो रहा है वो गो वंश आज सड़को पर कड़ाके के ठंड पूस की रात और धरती को जला देने वाली बैसाख के चिलचिलाती दुपहरिया में दिन रात बिताने को मजबूर है इनके संरक्षण विकास के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाये।

रिंकू चौहान

In