शेख मसूद इंटर कॉलेज में मैथमेटिक्स डे पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

0
44

आजमगढ़/ निजामाबाद – तहसील क्षेत्र के शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रांगण में मैथमेटिक्स डे के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह वासीगटन Dcusa ने कहा की बदलते समय के साथ ही गणितीय अध्ययन का क्षेत्र भी बढ़ता जा रहा है। प्राचीन गणित को तकनीक से जोड़ते हुए स्कूल, कॉलेजों के साथ ही विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बारीकियां बताई जा रही हैं। और कहां की मैं इसी गांव से ही पाला बड़ा हुआ हूं मेरी शिक्षा फरिहा प्राइमरी स्कूल से शुरू होकर अलीगढ़ यूनिवर्सिटी पढ़ाई हुई है और जिस तरह आज फरिहा में शेख मसूद इंटर कालेज की ओर से बच्चो को अच्छी शिक्षा दे कर समाज में अलग पहचान बना कर पूरे फरिहा गांव का नाम रोशन कर रहा है आज जो यह कंप्यूटर कोर्स शुरू करने की तैयारी है। नई शिक्षा नीति के आधार पर तैयार होने वाले कोर्स में गणित के सूत्रों को शामिल किया जाएगा
वहा पर उपस्थित स्कूल प्रबंधन अहमद मसूद ने बताया कि 22 दिसंबर को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में बच्चे जी तरह अपनी अलग अलग प्रतिभाओं की प्रर्दशित किया है यह बहुत ही सराहनीय है वह पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे
उप प्रधानाचार्या असमा मसूद,आजम अशफाक, प्रवीण श्रीवास्तव,सुनील विश्वकर्मा,नगीरा, मंतसा,शुमायला खान,समन, गुंजा, नेदा,फराह, फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर खान,प्रदीप यादव,ओबैदा फरही, आदि लोग उपस्थित रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four + 5 =