चला विशेष अभियान का दौर और 35 आदेशों के साथ अब तक 376 आदेशों का हो चुका है अनुपालन और 1190 अवैध अतिक्रमण हटाए गए

0
37

मऊ आज आईजीआरएस के माध्यम से कुल पैमाइश का आज 12 प्रकरणों सहित 129 प्रकरणों में कार्यवाही अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन के खिलाफ अब तक 135.58 लाख रुपए का लग गया जुर्मान

जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 एवं 67 के तहत पारित आदेशों के अनुपालन,अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई, आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त पैमाइश के प्रकरणों में कार्रवाई तथा सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान आज 17वे दिन धारा 24 एवं 67 के 35 आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया गया। इसके अलावा आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त पैमाइस के 12 प्रकरणों में कार्रवाई हेतु टीमों को भेजा गया। सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आज कुल 44 अवैध अतिक्रमण हटाए गए।
तकरीबन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 एवं 67 के तहत पारित आदेशों के मौके पर अनुपालन,आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त पैमाइश के प्रकरणों में कार्यवाही,सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण तथा अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर एक महीने का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत 21 दिसंबर को धारा 24 के तहत 17 एवं धारा 67 के तहत 18 आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया गया।अब तक धारा 24 के कुल चिन्हित लंबित प्रकरण 429 के सापेक्ष 249 तथा धारा 67 के कुल चिन्हित लंबित प्रकरण 385 के सापेक्ष 127 आदेशों का मौके पर अनुपालन किया जा चुका है। इस प्रकार धारा 24 एवं 67 के तहत अब तक कुल 376 आदेशों का मौके पर अनुपालन सुनिश्चित किया जा चुका है।आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त पैमाइश के कुल लंबित 163 प्रकरण के सापेक्ष अब तक विशेष अभियान के दौरान कुल 128 प्रकरणों कार्यवाही की गई है। सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण अभियान में आज कुल 44 अवैध अतिक्रमण हटाए गए। विशेष अभियान के दौरान अब तक कुल 1190 अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इसी प्रकार अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध अभियान में आज कुल 131 कनेक्शन की चेकिंग के दौरान 12 कनेक्शन अवैध पाए गए तथा 5.11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा 39 कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई भी आज की गई। इस प्रकार अब तक कुल 3578 कनेक्शन की चेकिंग के दौरान 562 कनेक्शन अवैध पाए गए तथा 135.58 लाख रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की गई। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने इस विशेष अभियान से जुड़े समस्त अधिकारियों को अभियान तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर आदेशों का मौके काअनुपालन तथा अवैध अतिक्रमण एवं विद्युत कनेक्शन के खिलाफ कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं,,,के मास न्यूज सब ब्यूरो मऊ /धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight − two =