राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के द्वारा जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर वितरित की गई निःशुल्क भोजन की थाली

0
120

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में बृहस्पतिवार देर शाम को नि निशुल्क भोजन वितरण करने का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल में 325 और रेलवे स्टेशन पर 109 भोजन थाल का वितरण किया गया ।और उस खाने के मेन्यू में रोटी-सब्जी और दाल-चावल शामिल था। जिसमें संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान की अगुवाई में बृहस्पतिवार को देर शाम निशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ जिला चिकित्सालय में कार्यरत फिजीशियन डाॅक्टर अविनाश गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि संगठन का कार्य सराहनीय है। इस तरह के कार्यो में समाज के संपन्न लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। ताकि जिले में कोई भूखा न सो सके। संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने कहा कि भोजन के मेन्यू में अरहर की दाल, लौकी-चना की सब्जी, रोटी और चावल की थाल परोसी गई। अस्पताल में 325 और रेलव ेस्टेशन पर 109 लोगों को भोजन थाल वितरित की गई। कुल 434 मरीजों, तीमारदारों और यात्रियों को भोजन कराया गया। निजाम खान ने कहा कि निशुल्क रसोई जनसहयोग से संचालित की जा रही है। निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद करने से आत्म संतुष्टि मिलती है। इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. शादाब खान, सरदार गुरप्रीत सिंह, मोहम्मद मुज्तबा, राशिद खान, राजकुमार यादव, संतोष चैरसिया, जितेंद्र मौर्य, पंकज मौर्य, राशिद टेलर, अबरार अहमद खान, माता प्रसाद जायसवाल, चुन्ने, भोलू, वैद्यनाथ प्रजापति, तौहीद अहमद, विजय धर पाठक, माजिद अंसारी आतिफ खान आदि लोगों की मौजूदगी में यह कार्य सम्पन्न किया गया।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 − 3 =