स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां दो वर्ष पूर्व बने सामुदायिक शौचालय का अब तक नहीं खुला ताला,  खुले में शौच करने को मजबूर ग्रामीण 

0
199

 

भीमपुरा नंबरवन / बलिया

यू० पी० के बलिया जिला के थाना भीमपुरा के क्षेत्र के ग्राम सिकंदरापुर में दो वर्ष बने हुए शौचालय का ग्राम प्रधान ने अब तक नहीं खोला ताला
हमारे देश में सरकार के द्वारा लगभग सारे गावों में स्वच्छता अभियान के तहत हर ग्राम और शहरों में भी सरकार के द्वारा सामूहिक शौचालय देने का कार्य किया और जो लगभग पूरा हो चुका है स्वच्छता अभियान के तहत गांव गांव में शौचालय बने हैं और सफाई के लिए सफाई करने के लिए हर गांव में सफाई कर्मी भी रखे गए हैं लेकिन यू० पी ० का एक जिला ऐसा भी है जहां 2 वर्ष पूर्व शौचालय निर्माण किया गया और ग्राम प्रधान द्वारा उस कार्य को करा कर उसमें ताला लगा दिया गया वह ताला अभी तक नहीं खोला गया है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याएं होती हैं और वह खुले में शौच करने को मजबूर है जिससे सरकार की स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाने और पानी फरने में ग्राम प्रधान लगे हुए हैं मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ग्राम सिकंदरपुर में लगभग दो वर्षों से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है और निर्माण के दौरान कई बार रिपेयरिंग भी किया गया है लेकिन अभी तक सार्वजनिक शौचालय ग्रामीणों के लिए नहीं खोला गया है सूत्रों की माने तो पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार के द्वारा अभी तक शौचालय का ताला लगा दिया है इसी वजह से ग्रामीणों को शौच करने के लिए बाहर जाना पड़ता है क्योंकि अभी तक शौचालय में ना ही पानी की व्यवस्था किया गया है और ना ही शौचालय का ताला खोला गया है इंडिया मारका नल और समरसेबल लगाया गया है लेकिन अभी तक समरसेबल का भी कनेक्शन नहीं किया गया है ताकि मोटर चल सके और शौचालय की टंकी में पानी भर सके ताकि ग्रामीण शौचालय का लाभ उठा सके । ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि सोच के लिए हमें बाहर जाने में काफी समस्याएं होती हैं सरकार की इस योजना का लाभ हम तक नहीं पहुंच पाया है लेकिन इस शौचालय के निर्माण में लगी हुई धनराशि कहीं ना कहीं प्रधान ने अब तक मिल चुकी हैइस प्रकार से हो रही समस्याओं को लेकर ना तो सरकार ध्यान दे रही है और ना ही प्रशासन हर कोई बंदरबांट में लगा हुआ है।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In