आंगनबाड़ी द्वारा समय-समय पर पोषाहार ना वितरित करने को लेकर भड़के ग्रामीण

0
73

जौनपुर/जिले के थाना खेतासराय क्षेत्र के अंतर्गत यूनिसपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा आंगनबाड़ी पर समय पर पोषाहार ना वितरण करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई माह से आंगनबाड़ी रीता देवी द्वारा पोषाहार नही दिया जाता हैं lमामले को लेकर गांव की महिला एवं पुरुष आंगनबाड़ी केंद्र पर इकट्ठा हो गए और प्रधान की मौजूदगी में आंगनबाड़ी की जांच को लेकर प्रश्न खड़ा कर दिया l आक्रोशित ग्रामीणों ने रीता यादव से जब यह पूछा कि पिछले माह का पोषाहार आपने क्यों वितरित नहीं किया तो उन्होंने जवाब दिया कि पिछले माह पोषाहार कब मिलने के कारण से अभी तक वितरित नहीं हो सका किंतु जब प्रधान की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा यह पूछा गया कि गर्भावती एवं धात्री महिलाओं और पोषाहार लाभार्थी बच्चों की सूची दिखाई जाए तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि इसके संबंध में उनके पास कोई भी सूची मौजूद नहीं है l ग्राम प्रधान द्वारा घटना की जानकारी अधिकारी को देने पर मौके पर पहुंचे ब्लॉक मिशन मैनेजर पिंकेश ने मौके का जायजा लिया और पोषाहार की जांच की तथा रजिस्टर की भी जांच की जिसमें पाया कि 1किलो दलिया की पैकेट 67 पैकेट की जगह 17 पैकेट कम थे और 1किलो दाल के पैकेट में 4पैकेट
दाल कम पाया गया, जिसमें ब्लॉक मिशन मैनेजर ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए पोषाहार वितरण करने का आदेश दिया

In