आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम तथा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का किया गया आयोजन ,बच्चों ने निकाली रैली

0
161

ग़ाज़ीपुर/उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी पर आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम तथा फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन का कार्यक्रम ब्लाक स्काउट मास्टर एवं स्पेशल ओलम्पिक भारत के डिस्ट्रीक प्रोग्राम डायरेक्टर सन्तोष कुशवाहा के देख-रेख में युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार एवं नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर के मनिहारी ब्लाक यूनिट के स्वयंसेवक श्री अरविंद कुमार विश्वकर्मा एवं श्री सत्य प्रकाश यादव जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ सर्व प्रथम प्रधानाध्यापक श्री अरविंद राय जी एवं उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा आजादी की वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम 2.0 (आजादी की प्रभात फेरी) निकाली गई प्रभात फेरी उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी से मोहब्बतपुर तक निकाली गई और पुनः वापस आकर संगोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गई संगोष्ठी में देश के वीर शहीदों के बारे में और उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया। हमें अपने देश हित में कार्य करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए, हम रहे या ना रहे, यह देश रहना चाहिए । प्रभात फेरी में प्राथमिक विद्यालय मनिहारी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू, कम्पोजिट विद्यालय वसीला के प्रधानाध्यापक श्री गोविंद चौहान, संतोष कुमार ,पारस यादव, इंद्रजीतविश्वकर्मा, श्रीमती मीरा सिंह, सुनिता कुमारी, मनोज कुमार, सुमित्रा वर्मा, बच्चे एवं बच्चियाँ आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार

In