पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारीयों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

0
124

गाजीपुर। जनपद के विकास भवन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश व कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संगठन के कर्मचारीयों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को 12 सूत्री मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सदर को सौंपा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, केंद्र सरकार की पुरानी पेंशन बहाली व राज्य के वित्त पोषित परियोजनाओं में कार्यरत कर्मियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सरकार नीति बनाएं एवं सरकारी संस्थानों में निजीकरण बंद करें, और राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन किया जाए। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री दिनेश चंद्र ने कहा कि, हर शिक्षक साथ है और जरूरत पड़ने पर विद्यालय बंद करके आंदोलन किया जाएगा। एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री एसोसिएशन अध्यक्ष मांधाता सिंह जनपद के अधिकारीयों को आगाह किया कि, कर्मचारीयों का उत्पीड़न बंद करें और साथ ही सरकार से मांग किया कि, किसी भी कीमत पर पुरानी पेंशन बहाल होना चाहिए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि लड़ाई तक तक जारी रहेगी, जब तक की पुरानी पेंशन बहाल न हो जाये। तपसा के मंत्री मानवेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए हर कर्मचारी संगठनों को एक होकर के आंदोलन करने को प्रेरित किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के चेयरमैन दिवाकर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, विक्रम अगर पुरानी पेंशन इतनी बुरी है, तो विधायक और सांसद क्यों नहीं पुरानी पेंशन छोड़ देते हैं और एनपीएस लेते हैं। रोडवेज परिषद जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कर्मचारी शिक्षक वर्तमान सरकार को करारा जवाब देंगे। उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रोशन लाल ने कहां कि अगर आवश्यकता पड़ी तो पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर ग्राम पंचायत का सफाई कर्मचारी रोड पर आ कर के आंदोलन करेगा। इस अवसर पर आलोक राय, राकेश कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, अंकित कुमार सिंह, नारायण उपाध्याय, राणा सिंह, शिव कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, मानवेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, विपिन सिंह, धर्मराज सिंह, अंकित राय, आलोक श्रीवास्तव, विनोद पांडे, आदि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। धरने की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन राकेश पांडे ने किया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In