ट्रैक्टर लूट को अंजाम देने वाले गिरोह को गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
161

दिलदारनगर/गाजीपुर जिला के दिलदारनगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर लूट को अंजाम देने वाले गिरोह को किया गिरफतार। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम मे मुखबीर की सूचना पर थाना दिलदारनगर के प्र0नि अशेषनाथ सिंह ,प्र0नि0 श्री मती तारावती, व0उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र व उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराहियान स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय गाजीपुर मय टीम द्वारा ग्राम अमौरा रोड पर धनाडी मोड के पास वहद ग्राम से बाल अपचारी, जित्तन यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी कदियापुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, संजय सिंह यादव उर्फ पिन्टू यादव पुत्र मुसाफिर यादव, शिवकुमार यादव उर्फ टुन्नू यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम भक्सी थाना दिलदारनगर गाजीपुर, आजाद यादव पुत्र बिरजू यादव निवासी ग्राम अंधऊ थाना कोतवाली गाजीपुर को 10 चोरी के ट्रैक्टर व एक ट्राली बरामद किया गया। उनसे पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक गिरोह है जिसमे जितेन्द्र कुमार पुत्र शिवमूरत निवासी ग्राम गरथमा थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी हमारे गिरोह का मुखिया है । गिरोह योजना के तहत जिस ट्रैक्टर को उठाना होता है पहले उसे किसी कार्य से बुक किया जाता है उसके बाद हम लोग उस ट्रैक्टर के चालक को चाय पानी कराने के बहाने उसमें नशीली दवा डाल कर पिला देते हैं, जब ट्रैक्टर चालक पर रास्ते मे नशीली दवा का असर होने लगता है और उसे चक्कर आने लगता है तो उस ट्रैक्टर पर पहले से बैठे हमारे गिरोह के व्यक्ति उससे पूछते है कि ड़्राइवर साहब लगता है तबियत खराब है क्या जब ट्रैक्टर चालक यह कहने लगता है कि उसे चक्कर आ रहा है तो हम लोग समझ जाते है कि उस पर दवा का असर होने लगा है तब उसे ट्रैक्टर रोड से साइड मे लगवाते है और पीछे से हमारे गिरोह के अन्य सदस्य जो चार पहिया वाहन से रहते है ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर से हटा कर चार पहिया वाहन मे इलाज के बहाने बैठा लेते है तथा ट्रैक्टर अब हमारी टीम का सदस्य चला कर उचित स्थान पर ले जाकर छिपा कर खडा कर देता है जिसे उचित दाम मिलने पर किसी अन्य जनपद मे लेजाकर बेंच दिया जाता है तथा उससे प्राप्त रुपये आपस मे बाँट लिया जाता है। जितने भी ट्रैक्टर मिले है इसी तरह से हम लोगो द्वारा नशीली दवा खिला पिला कर लूट/चोरी किया गया है । जिसे बेचने के लिये ले जाया जा रहा था। कि आप लोगो ने पकड़ लिया। अन्य विधिक कार्यवाही चल रही है।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In