गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक सभागार में गरीब महिलाओं को टेलरिंग शॉप अंतर्गत शिलाई मशीन हेतू अधिकार पत्र किया गया वितरित

0
133

गाजीपुर 06 जनवरी 2022- समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों/ महिलाओं हेतु टेलरिंग शॉप योजना संचालित है, जिसकी लागत रू 20,000.00 (बीस हजार) मात्र है। इसमें लाभार्थियों को आई0सी0आई0 मार्का कम्पनी की दो सिलाई मशीन टाप सहित, प्रेस एवं अन्य  उपकरण तथा फर्नीचर आदि प्रदान किया जाता है। इस योजना में रू 10,000.00 (दस हजार) मात्र का अनुदान तथा रू 10,000.00 (दस हजार) मात्र ब्याज रहित ऋण के रूप मे है। ऋण की धनराशि लाभार्थी द्वारा 36 समान मासिक किस्तों मे वापस करना होता है। इस योजनान्तर्गत विकास खण्ड- मनिहारी, जनपद- गाजीपुर मे आज दिनांक 06.01.2022 को श्री रामहृदय राम, मा0 सदस्य उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ एवं श्री अखिलेश कुमार यादव सहायक प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, गाजीपुर द्वारा 16 लाभार्थियों को टेलरिंग शॉप योजनान्तर्गत सिलाई मशीन हेतु अधिकार पत्र वितरित किया गया।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित
ब्यूरो रिपोर्ट— के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरोचीफ शिवलोचन

In