गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट

0
128

गाजीपुर जिला में गंगा नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। आपको बताते चलें कि ढोलपुर डैम एंव माता टाला डैम से क्रमशः 18,31,587 एंव 384,954 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड मे पा गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों संग कैम्प कार्यालय पर बैठक कर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बाढ़ चौकियों को क्रियाशील कराकर उसपर तैनात राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों को सर्तक रहने का निर्देश दिया है। बाढ़ चौकियों पर लाईट, जनरेटर, खाद्य समाग्री, अन्य उपयोग के समाग्री समुचित व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ सावधानी के दृष्टिगत बाढ से प्रभावित होने वाले गॉव के निवासियों/पशुओं को सुरक्षित/चिहिन्त स्थानों पर ले जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था कराने के साथ ही उनके भोजन तथा पशुचारे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ताकि बाढ के दौरान प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़ें।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In