किसानों का सोशल ऑडिट किया गया

0
65

नसीरपुर/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर ग्राम में आज लेखपाल एवं बीज गोदाम के कर्मचारियों द्वारा किसानों का सोशल ऑडिट किया गया। किसानों के सोशल ऑडिट में मौजूद लोगों से किसान सम्मान निधि पा रहे किसानों के बारे में जानकारी ली गई कि कौन जीवित है, और किसकी मृत्यु हो गई है, कौन पेंशन पा रहा है, कौन नौकरी कर रहा है, किसके पास जमीन नहीं है। सभी किसान जिनको किसान सम्मान निधि का पैसा मिल रहा है उन लोगों से उनका आधार की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, खतौनी की फोटो कॉपी, दो फोटो जमा कराया गया। जिन किसानों के पास यह सारे कागजात नहीं थे उनको अगले दिन बीज गोदाम पर सभी कागजात लाकर जमा करने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर बीज गोदाम से टेक्निकल असिस्टेंट विजय बहादुर पाल, लेखपाल अखिलेश कुमार, नसीरपुर के ग्राम प्रधान सकलदीप गुप्ता, सफाई कर्मी रमाकांत यादव, राकेश एवं नसीरपुर गांवसभा से किसान सम्मान निधि के पात्र किसान उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो गाजीपुर

In