मनिहारी ब्लॉक पर लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को जागरूक किया गया

0
242

मनिहारी/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक पर आज लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को जागरूक किया गया। जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और बीएमएम, बीसी सखी आदि महिलाओं को सरकार द्वारा चल रही योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन, बाल सेवा योजना, आदि के बारे में जानकारी दी गई एवं लिंग हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु समस्त हेल्पलाइन नंबर व सखी वन स्टॉप सेंटर के विषय में बताया गया। वन स्टाप सेन्टर पर उपस्थित रही सभी महिलाओं को शपथ भी दिलायी गई एवं एक रैली निकाली गयी जिसको डीसी मनरेगा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली ब्लॉक के आसपास के गांवों से होते हुए ब्लॉक पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर वन स्टाफ सेंटर-1090 प्रियंका प्रजापति, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी, सी0 डी0 पी0 ओ0 मनिहारी, महिला कल्याण आधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र, के साथ – साथ ब्लॉक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In