जौनपुर/यदि मीडिया निष्पक्ष हो जाए तो भारत BJP से मुक्त हो जाए, रत्नाकर चौबे..

0
131

जनपद जौनपुर समाजवादी पार्टी के शीर्ष बड़े चेहरे रत्नाकर चौबे ने दो टूक में आक्रामक अंदाज दिखाते हुए अपनी बातों को रखा वह लगातार प्रेस के सवालों पर भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार की नीतियों से खिन्न होकर उनके नेताओं की भाषा शैली से शब्द होकर हमलावर अंदाज में उन्हें कथनी और करनी का फर्क बताते हुए नजर आए श्री चौबे ने कहा कि इसके पहले भी सरकारी रही है पूर्ववर्ती सरकार अखिलेश सरकार ने काफी काम किया है कामों का जिक्र करते हुए उन्होंने बहुत सारे कामों को गिनाया जो जनहित में धरातल पर दिखते हैं लेकिन वही भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर दोहरे मापदंड की राजनीति करने का भी आरोप लगाया वह लगातार यह करते रहे कि धरातल पर उनका कोई पांच कार्य बता दें हम बीजेपी का विरोध करना छोड़ देंगे उन्होंने सिर्फ संबोधन में बोला है कागज पर काम हुआ है धरातल पर कुछ देखने को नहीं मिलता

बताते चलें कि रत्नाकर चौबे जो सपा नेता है उन्होंने अपने आक्रोश का कुछ अंश मीडिया पर भी बरसाया उन्होंने कहा कि यदि देश का मीडिया स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम करें तो देश में बैठी झूठी सरकार का सफाया कोई और नहीं जनता बेहतरी से करेगी और अपने मत से आने वाले समय में एक बेहतर सरकार का चुनाव करके जनहित के कामों में तेजी लाएगी

रिपोर्ट के मास न्यूज जौनपुर

 

 

In