अपना दल एस पार्टी के जिलाअध्यक्ष शिवनायक पटेल की अध्यक्षता में जिला इकाई की मासिक बैठक हुई संपन्न

0
79

जौनपुर- जनपद में अपना दल एस पार्टी की जिला इकाई की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष शिवनायक पटेल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सरदार पटेल सेवा संस्थान मातापुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव गोकर्ण पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 200 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी कर रही है। और अनुप्रिया पटेल द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के मुद्दे को लेकर पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। लाल प्रकाश पाल को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव लाल प्रकाश पाल ने अनुप्रिया पटेल को सर्व समाज का हितैषी बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। आज तक उन्होंने जनता के बीच में जो वादे किए हैं उनको अवश्य ही पूरा किया है चाहे इसके लिए उन्हे जो भी कदम उठाने पड़े हो उन्होंने जरूर उठाए हैं। सड़क से लेकर संसद तक आम जनता के हितों के लिए वह हर संभव प्रयास व हर प्रकार के ठोस कदम उठाने में सक्षम हैं l प्रदेश सचिव ने अनुप्रिया पटेल द्वारा सरकार के समक्ष 69000 शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले के संबंध में आवाज उठाने के सराहनीय कदम की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल ने कहा कि सभी विधानसभा अध्यक्ष बूथों का गठन शीघ्र अति शीघ्र कर ले ताकि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी अपना परचम लहरा सके। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव सूरज पटेल ने किया। बैठक में व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष अनिल जायसवाल, महिला मंच जिला अध्यक्ष मंजू श्री, किसान मंच के जिला अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, जिला सचिव सुरेंद्र नाथ योगी ,विधानसभा अध्यक्ष गण – सुरेश कुमार शर्मा,राज नारायण पटेल ,अनिल मौर्य सहित समस्त कार्यकर्ता जयप्रकाश पटेल ,सूरज पटेल, भैया लाल पटेल, कमलेश पटेल, संजीव श्रीवास्तव, सोभनाथ पटेल , कृष्णा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता/हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट

In