BJP के विधायक संगीत सोम के ऊपर मुक़दमा दर्ज,पीठासीन अधिकारी को पिटने का आरोप

0
28

चुनाव/मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी संगीत सोम (Sangeet Som) द्वारा पीठासीन अधिकारी को पीटे जाने का मामला सामने आया है. मेरठ में चुनाव के दौरान सरधना के सलावा गांव में बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी की कथित पिटाई के मामले में सरधना विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि बृहस्पतिवार को सरधना विधानसभा क्षेत्र (Sardhana Assembly Constituency) के गांव सलावा के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में भी वोट डाले जा रहे थे. आरोप है कि विधायक संगीत सोम और उनके समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी अश्विनी कुमार की पिटाई कर दी थी. बूथ पर लगे वेबकैम को भी उखाड़ कर ले गए थे. फोर्स ने जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रित किया था. बाद में एसएसपी और डीएम भी सलावा गांव पहुंचे थे.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात पीठासीन अधिकारी से मारपीट के मामले में पुलिस की तरफ से विधायक संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 323, 504, 506, 188 के अलावा चुनाव अधिनियम की धारा 171 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा घटना के बारे में तहरीर देने से इंकार के बाद पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है.

In