वन विभाग ने जंगल से वनतुलसिया की भूसी लादे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा, दो के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रैक्टर को किया सीज

0
176

चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में उप प्रभागीय वनधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने बन तुलसीया प्रजाति की झाड़ियों व हरे- हरे पेड़ों को काटकर बनाई गई भूसी को  लादे दो ट्रैक्टर को पकड़ा है। उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह के द्वारा वन अपराध में शामिल दो अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज कराने के बाद ट्रैक्टरों को सीज करने की कार्यवाही की गई है। काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत जयमोहनी रेंज में वन विभाग की टीम ने सोमवार की रात जंगल में कोरइया के हरे पौधों तथा वन तुलसीया प्रजाति की झाड़ियों को काटने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान वनतुलसिया प्रजाति के झाड़ियों को काटकर बनाई गई भूसी से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर रेंज कार्यालय ले आए। फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर के जरिए वन विभाग की टीम के द्वारा तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि वन  क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन के निर्देशन में वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला के नेतृत्व में वन विभाग की टीम रात्रि गश्त पर थी। इस दौरान वन क्षेत्र अमदहां कंपार्टमेंट जयमोहनी पोस्ता पश्चिमी वीट से संगठित लोगों के द्वारा वन तुलसीया प्रजाति की झाड़ियां और कोरइया के हरे -हरे पौधों को काटने की सूचना मिली। छापेमारी के दौरान रात जंगल में ट्रैक्टर चलने की आवाज सुनाई पड़ी। वन विभाग की टीम को देखते ही मौके से ट्रैक्टर लेकर वाहन चालक भागने लगा। जिसे ट्रैक्टर को पकड़कर वन रेंज कार्यालय लाया गया
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल कि रिपोर्ट

In