मुहर्रम ताजिया का निकला जुलूस…….

0
80

 

चंदवक (जौनपुर)
चंदवक थाना क्षेत्र के जगह-जगह से निकाली गई मोहर्रम ताजिया शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया जुलूस सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद दसवीं मोहर्रम के दिन मंगलवार दिन मंगलवार को चंदवक कि मुस्लिम बस्तियों में से निकाला गया मोहर्रम जंजीरी मातम किया गया।
कड़ी सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए चंदवक थाना अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद।
कई हजारों साल कर्बला में हक के कातिल की लड़ाई में शहीद हुए हजरत हुसैन और उनके साथ के कई अन्य लोगों के याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम का पर्व चंदवक बाजार की मडार गांव .बीरी बारी .बाजार हरिहरपुर .परमलपुर बरौटी .के लोग ने काफी धूमधाम से मोहर्रम मनाएं दसवीं ताजिया चंदवक चौराहा शिव मंदिर होते हुए चंदवक थाना के प्रांगण में हुआ समाप दिन मंगलवार को ताजिया मोहर्रम का जुलूस निकालकर लोगों को संदेश का प्रतीक ।

In