जिला मुख्यालय जौनपुर के वरिष्ठ सहायक मंत्री प्रसाद जी को दी गई श्रद्धांजलि

0
303

जौनपुर-

जिले के सलेमपुर गांव के मंत्री प्रसाद जी जिला मुख्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत थे जिनका देहांत 10 अक्टूबर को कैंसर बीमारी के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई।
मंत्री प्रशाद जी अम्बेडकरवादी विचार धारा तथा बौद्ध धर्म को मनाने वाले व्यक्ति थे, अपने परिवार के सभी बच्चों को उच्च शिक्षा अर्जित कराते हुए , जिला मुख्यालय जौनपुर में  वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत थे। जिनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि समारोह उनके पैतृक आवास सलेमपुर में आयोजित किया गया। जिसमें सारनाथ से आये हुए भंते जी के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई ।
श्रद्धांजलि समारोह के माध्यम से आसपास के गांव के तथा जिले से आए हुए लोगों को थाईलैण्ड से मगाये हुए चीवर वितरित कर भंते जी ने लोगो को बौद्ध धम्म के बारे बताया । परिवार के लोगो ने भन्ते जी को थाईलैण्ड से  मगये हुए चीवर को भेट किया ।यह श्रद्धांजलि समारोह आस-पास के गांव में चर्चा का विषय बना हुुआ है क्योंकि इस प्रकार का श्रद्धांजलि समारोह सलेमपुर गांव में पहली बार मनाया गया। जिसमे मगरू कुमार (स्टाम्प बेंडर), मनोज कुमार( अकाउंटेंट सुईथाकला ब्लॉक ) सुरेश कुमार(कनिष्ठ सहायक बोर्ड ऑफिस वाराणसी )’  बेटी डॉ० रंजना गौतम कानपुर , बेटी इंजी० वंदना बंसल व बेटा इंजी०राजेश बंसल ,वेेेद प्रकाश गौतम( पूर्व जिला प्रभारी बसपा ) व आस पास के गांव के लोग मौजूद रहे और श्रद्धांजलि दी।

ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की रिपोर्ट

In