यूनियन बैंक के बैंक मित्र के साथ लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

0
48

जौनपुर/खेतासराय थाना क्षेत्र के भुड़कुडहा निवासी राजेंद्र प्रजापति जो यूनियन बैंक शाखा मानिकला का बैंक मित्र है , विगत दिनाक 29/9/2021 को यूनियन बैंक की शाखा मानिकला से पैसे निकाल कर देर शाम अपनी साइकिल से घर जा रहा था , करीब 8:30 बजे के लगभग नोनारी गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पैसों से भरे बैग को छीन लिया, तथा शोर मचाने पर जन बचाने की फिराक में बदमाशों ने
मोटरसाइकल छोड़ भाग निकले ,
बैंक मित्र राजेन्द्र प्रजापति के मुताबिक बैग में डेढ़ लाख रुपए थे, घटना की जानकारी थाना खेतासारय को मिलते ही थाना की पुलीस छानबीन में जुट गई,
शुक्रवार को सुबह करीब 9:32 बजे एसओ प्रकाश राय मुखबीर से मिली सूचना पर भुड़कुडहां मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे की तभी यूपी 62 सीई 5485 नंबर मोटरसाइकल पर दो युवक मिले । जो मौके से भागने की फिराक में थे जिसे पुलीस ने दर दबोचा , पकड़े जाने पर दोनो ने अपना नाम विकास बिन्द पुत्र फूलचन्द और अमित बिन्द पुत्र तेजू बिन्द बताया जो थाना सरायख्वजा के समदहा गांव के निवासी हैं , पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछे जाने पर दोनो बदमाशों ने छिनैती का आरोप स्वीकार किया , आरोप में शामिल बदमाश तथा मोटरसाईकिल को कब्जे में ले लिया ,गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल एसओ प्रकाश राय, एसआई शान मोहम्मद , हेड कांस्टेबल गुलाब चंद गिरी , सतीश कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहें।
डेढ़ लाख रुपए का आरोप फर्जी / एसओ
खेतासराय
बैंक मित्र राजेन्द्र प्रजापति से छिनैती के आरोप में एसओ प्रकाश राय ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लूट नही हुई केवल लूट का प्रयास किया गया था , आरोपियों को लूट का प्रयास करने के मामले में जेल भेजा जा रहा है, बैंक मित्र के आरोप का तफ्तीश कराने पर मामला फर्जी निकला , नकदी सहित बैग को पहले ही एक महीला को दे दिया था।

संवाददाता/ हीरा मणि गौतम

In