लालगंज CHC केंद्र पर कड़ी धूप में कोविड19 का डोज़ की लाइन से रागिनी सरोज हुई बेहोश

0
174

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज आजमगढ़ कोविड19 इंजेक्शन लगवाने के लिए महिलाए भरी दमखम धूप में खड़ी महिला कई घंटों तक अपनी पारी आने तक का करती रही इंतजार रागिनी सरोज हुई बेहोश, जोगी सरोज निवासी हननी डेहरा धूप में हुई बेहोश शासन द्वारा ना टेंट का व्यवस्था न बैठने की व्यवस्था ना फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया जा रहा है एक के ऊपर एक महिलाएं मैं पहले अंदर जाऊंगी मैं पहले अंदर जाऊंगी किसी की साड़ी फस रही किसी का दुपट्टा फस रहा यहां तक कि कर्मचारी भी भूल जा रहे हैं मुझे मास्क लगाना चाहिए कि नहीं

In