अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साईकल सवार मजदूर को कुचला,मौके पर मौत।

0
119

फुलवरिया/फूलपुर:अहरौला थाना क्षेत्र के बिशइपुर गांव में साइकिल सवार मजदूर रामबचन पुत्र रामचरन निषाद की ट्रैक्टर ट्राली से दबकर कल देर शाम दर्दनाक मौत के बाद ट्रैक्टर समेत ड्राइवर फरार घटनास्थल पर गांव वालों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया ग्रामीणों की मांग ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को किसान दुर्घटना का लाभ तुरंत दिया जाए बताया जाता है कि आज दिन गुरुवार को देर शाम 7:30 बजे बस्ती भुजबल बाजार से साइकिल से राम चरन निषाद मजदूरी करके जैसे ही अपने गांव के करीब प्रजापति के घर के पुलिया के पास पहुंचा था कि उसी गांव से ही दयाराम यादव के घर से कड़िया बल्ली लादकर कर ट्रैक्टर ट्राली सामने से आ रहा था कि जिसकी चपेट में आकर ट्रैक्टर का चक्का रामचरन के सिर पर चढ़ गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई मृतक की लाश को देखकर लोगों का कलेजा सिहर उठा घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया फिर क्या था मृतक की लाश को देखकर लोगों ने आपा खो दिया और घटनास्थल पर ही विरोध प्रदर्शन करने लगे सूचना मिलते ही तुरंत अहरौला थाना अध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडे और 100 नंबर की गाड़ियां भी पहुंच गई लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश नहीं शांत हो रहा था
क्षेत्र के समाजसेवी पिंटू सिंह बिशइपुर और पूरब निषाद अपने गांव के लोगों को शांत कराया पुलिस ने तत्पश्चात ट्रैक्टर की घेराबंदी की और चांदनी चौक पहुंचते-पहुंचते ट्रैक्टर को पकड़ कर चालक सहित ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया रामचरन निषाद बहुत ही आर्थिक रुप से गरीब था मेहनत मजदूरी करके अपनी तीन बेटियों और पत्नी ताजिया का भरण पोषण करता था अब वही उसके बच्चे अनाथ हो गए वही उसके परिवार का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं बचा कोरोना वायरस की महामारी में जहां अच्छे-अच्छे परिवार भुखमरी के कगार पर खड़े हो गए वही इस परिस्थिति में रामचरन के परिवार का कौन पालनहार होगा

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें